Home पटना तेज प्रताप यादव हुए जालसाजी के शिकार, थाने में दिए आपने ही...

तेज प्रताप यादव हुए जालसाजी के शिकार, थाने में दिए आपने ही कर्मचारी के विरुद्ध आवेदन

तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav became a victim of forgery, you have given application against the employee in the police station

FIR
FIR

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जालसाजी के शिकार हो गए हैं, उनकी अगरबत्ती कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही उन्हें चुना लगा दिया है, मामले को लेकर तेज प्रताप यादव मंगलवार को एसकेपुरी पुलिस थाने पहुंचे और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर आरोपित कर्मचारी आशीष रंजन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tej Pratap Yadav, the elder son of RJD supremo Lalu Prasad Yadav, has become a victim of forgery, an employee working in his incense sticks company has chosen him, Tej Pratap Yadav reached the SKpuri police station on Tuesday regarding the matter and was accused of fraud. Making an application, taking legal action against the accused employee Ashish Ranjan, has demanded immediate arrest.

दिए गए आवेदन में तेज प्रताप यादव के द्वारा लिखा गया है कि इनके यहां आशीष रंजन जिसका मोबाइल नंबर 90652 66995 है, वह इनके अगरबत्ती कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता था, मंगलवार को वह जालसाजी कर के बिना इनके अनुमति के 71 हजार रुपए अपने अकाउंट में मंगवा लिया, यह पैसा इनके कंपनी एल आर राधा-कृष्ण अगरबत्ती के अकाउंट में जाना था, दिए गए आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गई है।

In the given application, it has been written by Tej Pratap Yadav that Ashish Ranjan, whose mobile number is 90652 66995, used to look after the marketing work in his incense sticks company, on Tuesday, without his permission, he made a forgery of Rs 71 thousand in his account. This money was to go to the account of his company LR Radha Krishna Agarbatti, taking immediate action on the given application, a demand has been made for the arrest of the accused.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते जुलाई माह में तेज प्रताप यादव के द्वारा अगरबत्ती बनाने और बेचने का कार्य प्रारंभ किया गया था, उस कंपनी का नाम एलआर राधा-कृष्ण अगरबत्ती रखा गया, कारोबार को सुचारु तरीके से चलाने के लिए एक शोरूम भी बनाया गया। उक्त शोरूम पटना और दानापुर के लालू खटाल में खोला गया है, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की गाय और भैंस रखी जाती हैं।

Let us tell you for information that in the month of July, the work of making and selling incense sticks was started by Tej Pratap Yadav, that company was named LR Radha Krishna Agarbatti , a showroom to run the business smoothly. was also created. The said showroom has been opened at Lalu Khatal in Patna and Danapur, where cows and buffaloes of RJD supremo Lalu Prasad are kept.

वही इनके द्वारा अगरबत्ती का निर्माण भी करवाया जा रहा है, जिसके बाद तैयार अगरबत्ती को शोरूम में रखा जाता है। शोरूम में 100 से लेकर 1000 तक के पैकेट उपलब्ध है, जिसमें तरह-तरह की खुशबुओं की अगरबत्ती उपलब्ध है, जिसमें गुलाब, चमेली, सहित चंदन के साथ कई वैरायटी उपलब्ध है जो लोगों को आकर्षित भी कर रही है।

The same incense sticks are also being manufactured by them, after which the prepared incense sticks are kept in the showroom. Packets ranging from 100 to 1000 are available in the showroom, in which different types of incense sticks are available, including rose, jasmine, sandalwood with many varieties are available which is also attracting people.

Exit mobile version