Amazing Accident: Tractor being pulled out after hitting an animal-laden pickup hit a dumper, two killed, four serious

Bihar: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह भरूब मोड़ के समीप एनएच 139 पर डंपर ने 6 लोगों कुचल दिया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार पिकअप वैन भोजपुर के बिहिया से पशु लादकर कोलकाता जा रही थी, जैसे ही ओबरा के भरुब मोड़ के पास पहुंची पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसकी सूचना गश्ती दल को मिली।
सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ मौके पर सहयोग के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, जिसमें जवान श्याम कुमार पंजीकार, थाना कि चालक मंसूर आलम, बब्बन चौधरी, संजय सिंह एवं ट्रैक्टर के साथ सहयोग में आए अतरौली टोला कंचन बिगहा निवासी बाबू नंद चौधरी शामिल थे।
सभी घटनास्थल पहुंचकर पिकअप चालक के शव को निकाल रहे थे, इसी बीच दाउदनगर की ओर से आ रही अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, साथ ही मौके पर मौजूद चारों पुलिस के जवान घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से घायल श्याम कुमार व थाना के चालक मंजूर आलम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पशु वाहन पलट जाने की सूचना पर सभी जवान मदद के लिए पहुंचे थे, उसी समय यह घटना घट गई, दोनों शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
वही सीओ अमित कुमार, अंचल नाजिर पवन संत कुमार के साथ घटनास्थल पहुंचकर सहयोग में आए मृतक बाबू चंद चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी को आपदा राहत के तहत सदर अस्पताल परिसर में 4 लाख का चेक भी प्रदान किया है।