Home बिहार 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, परसेंटाइल...

67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, परसेंटाइल सिस्टम लागू करने से नाराज़गी

ns news

Bihar: 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यार्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अभ्यार्थियों में पीटी परीक्षा को 2 दिन दो पाली में कराने और परसेंटाइल सिस्टम लागू करने को लेकर नाराजगी है इसी को लेकर शुक्रवार को पटना बीपीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया उनकी मांग थी कि पीटी परीक्षा पूर्व की तरह एक ही दिन एक ही पाली में कराई जाये और परसेंटाइल सिस्टम को लागू न किया जाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि समस्त अभ्यार्थियों की मांग है कि बीपीएससी पीटी परीक्षा सिर्फ एक बार एक ही पाली में आयोजित होनी चाहिए परसेंटाइल सिस्टम घातक है इससे अभ्यर्थियों के वास्तविक अंक पर मूल्यांकन नहीं होगा बल्कि आभासी अंक पर मूल्यांकन होगा 2 दिन परीक्षा होने से समस्या दोनों के प्रश्न पत्र का स्तर अलग अलग होगा अभी तक यूपीएससी या किसी भी राज्य स्तरीय सिविल परीक्षा की पीटी परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होती आई है खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते एक बार पीटी परीक्षा हो चुकी है लेकिन पेपर लीक को लेकर कारण रद्द किया गया है अचानक से नियम नहीं बदल सकते।

कोई भी नया नियम लागू करने से पहले राज्य कैबिनेट में पारित कराना होता है परीक्षा की तिथि भी यूपीएससी मुख्य परीक्षा के आसपास रखी गई है इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी, बताते चलें कि पीटी का पेपर लीक होने के कारण बीपीएससी 67वीं की पीटी परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है अब पीटी की परीक्षा 20 और 22 सितंबर को होगी इस बार परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू किया गया है साथ ही दो पाली में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है इसको लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा बीपीएससी ऑफिस के बाहर आंदोलन किया गया।

Exit mobile version