Home भोजपुर भोजपुर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Bihar: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-6 में सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 6 लाख 36 हजार 500 छोटे प्रिंटर से छपी हुई जाली नोटों के साथ तीन तस्करों गिरफ्तार किया है, वार्ड संख्या-6 के रघुनाथ चौधरी के आम के बगीचे से पुलिस ने इन जाली नोटों को बरामद किया है, गिरफ़तार तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलिया गांव निवासी दीपनारायण पासवान का पुत्र मदन कुमार पासवान, सिकरहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल गांव निवासी महेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार और जगदीशपुर थाना अंतर्गत कौरा गांव निवासी मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद सदरूद्दीन है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नकली नोट

इस संबंध में भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली की जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में रघुनाथ चौधरी के आम के बगीचे में कुछ लोग एक साथ जमा होकर जाली नोटों की हेराफेरी कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के उपरांत आम के बगीचे से पुलिस ने एक काला और लाल रंग के बैग में रखे 500 के कुल 1273 नोट के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया, सभी तस्कर काफी दिनों से जाली नोटों का कारोबार कर रहे हैं नोटों को छापने के लिए एक छोटा कलर प्रिंटर का उपयोग करते हैं प्रिंटर छोटा है लेकिन हाई क्वालिटी के माना जा रहा है नोटों की कॉपी निकालने के लिए कागज की क्वालिटी से कोई समझौता भी नहीं किया गया है ताकि प्रिंट निकालने के बाद नोटों की पहचान आसानी से ना हो सके।

प्रिंटर से प्रिंट निकालने के बाद नोटों को ओरिजिनल नोटों की साइज में मिलाकर काफी बारीकी से कैची से काटकर बाजार में भोले–भाले लोगों को जालसाजी कर दिया जाता था, सभी तस्कर एक चैन के रूप में काम करते है, नोटों को अलग-अलग गांव, बाजार, एटीएम में हेरा–फेरी में उपयोग करते थे नोटों की ऐसे छपाई करते थे जो आम लोगों आसानी से पहचान में नहीं आ पाता था अब तक तस्कर कितने नोटों को बाजार में बदल दिए इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से जाली नोट बनाने वाली एक प्रिंटर मशीन, एक कैंची, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है, वहीं एसपी संजय कुमार कहा कि हमारी टीम ने बेहतर कार्य किया है जिसको लेकर उन सभी पुलिस पदाधिकारी और टीम में शामिल सभी लोगों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version