Home बिहार बीपीएससी ने रद्द किया 67वीं पीटी का पेपर, एग्जाम से पहले ही...

बीपीएससी ने रद्द किया 67वीं पीटी का पेपर, एग्जाम से पहले ही लिक हो गया था प्रश्न पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग

Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित बीपीएससी 67वीं पीटी के पेपर को रद्द कर दिया गया, आयोग ने फैसला परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद लिया है बताया जा रहा है कि एग्जाम शुरू होने से पहले ही सी सेट का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे निर्धारित था, इसके लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले यानी 11 बजे से सेंटर पर एंट्री दी गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आयोग ने जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी गठित की जिसको 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन कमेटी ने 3 घंटे के अंदर ही अपनी रिपोर्ट दे दी, इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया, अब दोबारा परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी, पेपर लीक होने का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था कुछ अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के मेल आईडी पर वायरल प्रश्न पत्र की कॉपी अटैच कर भेज दी थी।

ns news

इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से भी संज्ञान लिया गया और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कड़े रुख के कारण ही बीपीएससी ने तत्काल परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है, प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद बीपीएससी के सचिव जिउत सिंह ने बताया कि 12 बजे के बाद हमें व्यक्तिगत रूप से जानकारी मिली कि सी सैट के प्रश्न पत्र वायरल हुए हैं वायरल प्रश्नपत्र की पुष्टि कराई गई तो पता चला कि जो प्रश्न पत्र दिया जाना था वही वायरल हुआ है।

शुरुआती जांच में पता चला कि सुबह 11:54 बजे पेपर वायरल हुआ था आयोग ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड छह लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था इनके लिए 1083 सेंटर बनाए गए थे, अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसे जगहों पर भी सेंटर बनाए गए थे जहां परीक्षा कराने का अनुभव नहीं था इसकी जांच कराई जा रही है कि किस सेंटर से प्रश्नपत्र लीक हुआ है।

पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल जांच करेगी इस मामले में बीपीएससी के अध्यक्ष ने डीजीपी को लेटर लिखकर जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है पुलिस सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने साइबर सेल से पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है, वही एग्जाम के दौरान वीर कुंवर सिंह आरा स्थित परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ परीक्षार्थियों का आरोप केंद्र पर समय से पेपर नहीं दिया गया साथ ही कुछ परीक्षार्थियों को अलग बैठा कर मोबाइल के साथ एग्जाम दिलाया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर जब परीक्षा पत्र देने में विलंब हुआ तो कई परीक्षार्थी अपने कमरे से बाहर निकल कर केंद्राधीक्षक से देर होने का कारण पूछने के लिए आए जहां परीक्षार्थियों ने देखा कि केंद्र में ऐसे 2 कमरे हैं जो बंद है लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं जब उम्मीदवार उस कमरे में पहुंचे तो देखा कि उस कमरे में कई परीक्षार्थियों को पेपर दिया गया है वह परीक्षा भी दे रहे हैं।

Exit mobile version