Home रोहतास 60 फीट लंबे लोहे की पुल के चोरी का मास्टरमाइंड निकले एसडीओ,...

60 फीट लंबे लोहे की पुल के चोरी का मास्टरमाइंड निकले एसडीओ, आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एसपी

Bihar: रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड स्थित अमियावर गांव के पास नहर पर बने करीब 47 साल पुराने 60 फीट लंबा, दस फीट चौड़े और बारह फीट ऊंचे पुल लोहे के पुल के चोरी के मामले में एसआईटी ने रविवार को मामले का उद्भेदन करते हुए इस कांड में नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ, मौसमी कर्मचारी, 4 कबाड़ी वाले, एक वाहन मालिक और एक राजद नेता को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक पिकअप, दो गैस सिलेंडर, दो गैस कटर, पुल के लोहे के 10 गाटर जो करीब 247 किलो है, 3100 रूपए नगद बरामद किया है, इस संबंध में रविवार को प्रेस वार्ता कर एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गठन के बाद एसआईटी तत्काल सक्रिय हो गई अनुसंधान के क्रम में पता चला कि नहर विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में पुल को कटवाया गया है, साथ ही नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह के इशारे पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, इसमें प्रखंड राजद के अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज ने 10 हजार पर संरक्षण देने का काम किया।

गिरफ्तार लोगों में सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह, नहर विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, घटना में प्रयुक्त वाहन चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव निवासी चंदन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज, अकोढ़ीगोला गांव के गोपीगढ़ निवासी कबाड़ीवाला मनीष कुमार, उसी गांव का कबाड़ीवाला सच्चिदानंद सिंह, जयनगर गांव निवासी कबाड़ीवाला गोपाल कुमार और एक और कबाड़ीवाले चंदन बीघा गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है, एसपी आशीष भारती ने बताया कि जल्दी ही चोरी के अन्य सामान की बरामदगी के साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, इसका खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version