Home रोहतास लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए गहनों से...

लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए गहनों से खरीदी मोबाइल और कार

ns news

Bihar: रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडारी स्थित एक ज्वेलरी दुकान से हुए लुटकांड में शामिल तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से पुलिस ने दस हजार पांच सौ नगद, मोबाइल, एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है, गिरफ्तार आरोपियों में नासरीगंज थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी गुंजन कुमार, काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरियां गांव निवासी भोला यादव और बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी अभिषेक कुमार शामिल है, पुलिस ने बताया कि इन्होंने लूट के ज्वेलरी को बेच उससे कार व महंगे मोबाईल फोन खरीद लिए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काराकाट थाना

जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को गोडारी स्थित कालिका ज्वेलर्स अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार से गहनों का बैग छीन लिया था और भाग निकले थे लूट का उद्भेदन के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि एक आरोपित गुंजन कोनासरीगंज स्थित अपने गांव में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके पास से पुलिस ने 10 हजार 500 रूपए बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने काराकाट थाना क्षेत्र सिकरिया गांव निवासी भोला यादव का पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार किया गया है, अभिषेक के पास से पटना जिले के बिहटा थाना लूटकांड के आभूषण व लूट की राशि से खरीदा गया अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व बैंक की अपराधिक इतिहास रहा है, गुंजन कुमार पर जिले के काराकाट काराकाट, संझौली व नासरीगंज थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं, भोला यादव पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ, औरंगाबाद जिले में दो, भोजपुर जिले में दो व पटना जिले में दो प्राथमिक है, वह इस छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं पुलिस भोला यादव द्वारा लूट के पैसे से खरीदे गए कार को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version