Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उसके द्वारा अपने मेन गेट पर लोहा स्टील से संबंधित सभी सामान बनाने का दुकान खोला गया था लेकिन चारदीवारी के भीतर सालों से क्या हो रहा था यह ना पुलिस को पता था ना कि स्थानीय लोगों को, मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते सोमवार के आधी रात में कैमूर जिले के कुढुनी थाने के पुलिस भगवानपुर थाने के पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की तो वहां से एक चोरी का ट्रैक्टर सहित इंद्रजीत और उसके भाई सुभाष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चारदीवारी के अंदर खड़े तीन ट्रैक्टर एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है जो भगवानपुर थाने में रखा गया है, इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के दो वाहन चोर जिसमें एक कुदरा थाना क्षेत्र वही दूसरा कुढुनी थाना क्षेत्र के पुलिस के हत्थे चढ़े थे उसी के निशानदेही पर खीरी गांव के वाहन चोर मास्टरमाइंड को पकड़ा गया है।
थाने की चारदीवारी से सटे इतने बड़े अवैध कारोबार की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी आसपास के लोगों ने बताया कि इंद्रजीत प्रोडक्शन में बाहर से चोरी की और ट्रैक्टर व अन्य वाहन आता था और वाहन को खोल कल कबाड़ के भाव में बेचने का कार्य किया जाता था कुछ लोगों ने यह भी बताया कि बीते दिनों एक महिंद्र ट्रैक्टर रात में खोल दिया गया था लेकिन लोगों को शक नहीं हो रहा था सब यही समझ रहे थे कि इंद्रजीत की लोहे की दुकान है और उनका कारोबार है, वह कारोबार करते हैं आसपास के लोगों थोड़ा भी शक नहीं हुआ था।
वह इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जप्त किए गए तीन ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की जांच की जा रही है ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो किस मालिक का है अगर कागजात सही पाएगा तो वाहन को छोड़ दिया जाएगा नहीं तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।