Home भभुआ 4 साल से फरार हत्या कांड का आरोपी कैमूर पुलिस के हत्थे...

4 साल से फरार हत्या कांड का आरोपी कैमूर पुलिस के हत्थे चढ़ा, पुलिस वाहन से कूदकर भागा, 1 किमी दौड़कर किया गया गिरफ्तार

पैसे के लेन-देन में जंगबहादुर पासवान की गोली मारकर की गई थी हत्या, भभुआ SDPO ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

जंगबहादुर पासवान हत्या कांड

Bihar, कैमूर: कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार साल से फरार चल रहे हत्या कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने पुलिस वाहन से कूदकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने बहादुरी दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाकर आरोपी को दबोच लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस पूरे मामले का खुलासा भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 2021 को गुदरी गांव के पास चानन नदी किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी गुलाब पासवान के 28 वर्षीय पुत्र जंगबहादुर पासवान के रूप में हुई थी।

मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। आवेदन में बताया गया था कि 16 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे जंगबहादुर खाना खाकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन तोड़ी गांव निवासी शाहनवाज मियां ने सूचना दी कि गुदरी गांव जाने वाले रास्ते में जंगबहादुर को गोली मारी जा रही है।

सूचना मिलने पर परिजन जब चानन नदी के छलका के पास पहुंचे, तो खून से लथपथ जंगबहादुर का शव पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

जांच में सामने आए दो आरोपी

पुलिस अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ कि इस हत्या को मुरारी सिंह और शाहनवाज मियां ने अंजाम दिया था। इस मामले में मुरारी सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी शाहनवाज मियां बीते चार वर्षों से फरार चल रहा था।

भभुआ शहर से हुई गिरफ्तारी

भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी शाहनवाज मियां भभुआ शहर में देखा गया है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर शहर के पूरब पोखरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जब आरोपी को पुलिस वाहन से थाना लाया जा रहा था, तभी उसने अचानक गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान थाना प्रभारी मुकेश कुमार और एसआई वर्षा कुमारी ने साहस दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।

पैसे के लेन-देन में हुई थी हत्या

थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि पैसों के लेन-देन को लेकर जंगबहादुर पासवान की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पहले से बाइक चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version