Home भभुआ हत्या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, पैसे के लेन-देन को लेकर इंद्रदेव...

हत्या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, पैसे के लेन-देन को लेकर इंद्रदेव यादव की हुई थी हत्या

कैमूर में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार: पैसों के लेन-देन में हुई थी इंद्रदेव यादव की हत्या

इंद्रदेव यादव हत्या

Bihar, कैमूर: भभुआ थाना पुलिस ने पैसे के लेन-देन से जुड़े हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंद्रदेव यादव हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि भभुआ शहर के चकबंदी रोड स्थित एक मकान में इंद्रदेव यादव उर्फ बब्लू यादव का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। घटना की सूचना के बाद परिजनों द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर भभुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।

लेन-देन के विवाद में की गई थी हत्या

पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि अधौरा गांव निवासी कृष्णा यादव का मृतक से पैसों का लेन-देन का विवाद था। इसी विवाद के कारण इंद्रदेव यादव की हत्या की गई और बाद में शव को फंदे से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने कहा कि बाकी नामजद आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं है।

इस कार्रवाई में भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version