Home दुर्गावती 1717 लीटर शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

1717 लीटर शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गावती स्टेशन से 100 मीटर आगे एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ चालक और तस्कर दोनों गिरफ्तार कर लिया, बरामद शराब की मात्रा 1717 लीटर 905 ml है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से भारी मात्रा में शराब लोड किए हुए एक ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाला है सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोर्चाबंदी कर दी जिसके बाद दुर्गावती स्टेशन रोड मोड़ के सामने स्पीड ब्रेकर होने के कारण ट्रक की गति धीमी हुई और तुरंत पुलिस धमक गई, पुलिस में तुरंत ट्रक को कब्जे में लेते हुए तलाशी शुरू कर दी इस दौरान भारी मात्रा में शराब पाया गया, जहां से ट्रक को दुर्गावती थाने लाया गया और उसकी गिनती की गई गिनती के दौरान ट्रक में कुल 1717 लीटर 905 ml शराब बरामद की गई।‌

गिरफ्तार ट्रक चालक मनोज सिंह ग्राम-हबूसरी थाना-चंदवा तहसील केराकत जिला-जौनपुर उत्तर प्रदेश और सह चालक संतोष कुमार थाना-बारून जिला-औरंगाबाद ग्राम भईया पट्टी सोननगर के है, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version