Home चैनपुर जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं लोग चिलचिलाती धूप में खड़ा रहने...

जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं लोग चिलचिलाती धूप में खड़ा रहने को मजबूर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में जाम की समस्या से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, प्रतिदिन जाम की समस्या घंटों बनी रह रही है, चिलचिलाती धूप में लोग खड़े रहने को मजबूर हैं, हाटा से खरिगावां एवं हाटा से चकिया जाने वाले मार्ग में हमेशा जाम की समस्या बनी रह रही है। आपको बताते चलें कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लगभग तीन माह पहले कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsस्थानीय ग्रामीण एवं हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा ट्रैफिक पुलिस की मांग की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए, कैमूर एसपी के द्वारा पुलिस बल की ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया था, जिसके लिए प्रजापति वाटिका एक में रहने की व्यवस्था करने की बात नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के बताया गया था। लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी ना पुलिस बल की तनाती हुई ना जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल, लगभग 25 दिन पहले थानाध्यक्ष से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया था कि हाटा में पुलिस की तैनाती के लिए एसपी कार्यालय से फोर्स आवंटित कर दिया गया है जल्द ही वहां पुलिस बल की तैनाती होगी, मगर वर्तमान समय तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।

जबकि इस समय चल रहे विवाह के लग्न के कारण बाजार में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ जुट रही है वाहनों का आवागमन अधिक है जिस कारण से जाम की समस्या पूरा दिन बना रह रहा है। सामान्यतः 100 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटे चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है, इस कारण से लोग काफी परेशान है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने बताया बुधवार की दोपहर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला खुद बाजार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, सूचना पर यह भी मौके पर पहुंचे उनके द्वारा पुलिस बल को ठहरने के लिए कमरे से संबंधित जानकारी ली गई है, जिस पर इनके द्वारा प्रजापति वाटिका एक में एक कमरा व्यवस्था करने की बात कही गई है, जल्द ही पुलिस बल तैनाती हो जाती है तो उम्मीद है कि जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

 

 

Exit mobile version