Home चैनपुर हाटा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा, छात्राएं परेशान

हाटा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा, छात्राएं परेशान

हाटा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा, छात्राएं परेशान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोनफिक्स पीने वाले एवं गांजा पीने वालों का अड्डा बन गया है, छात्राएं काफी परेशान है आए दिन छात्राओं के साथ बदतमीजी अभद्र व्यवहार बोलबाजी छींटाकशी आदि का कार्य जा रही जारी है, इसी क्रम में बुधवार को शिक्षिका के द्वारा एक लड़के को पकड़ लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका सुनैना कुमारी ने बताया यह कक्षा में पढ़ा रही थी, उस दौरान हाटा का ही एक लड़का द्वारा विद्यालय की बाउंड्री कूदकर विद्यालय में प्रवेश कर लड़कियों के बाथरूम में घुस गया, जहां 3 लड़कियां थी विरोध करने पर लड़के के द्वारा गलत हरकत और लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई, उस लड़के के द्वारा एक दिन पहले भी छत पर स्थित बाथरूम में भी लड़कियों के साथ हाथापाई और गलत व्यवहार किया गया है।

जब लड़कियां क्लास में आकर शिकायत की तो उस लड़के को पकड़ा गया है, तलाशी के दौरान लड़के के जेब से गांजा भी बरामद हुआ है, कई ऐसे लड़के हैं जो विद्यालय में घुसकर बोनफिक्स गांजा आदि पीने का कार्य करते हैं, जिससे विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं काफी परेशान है, इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए जो काफी आक्रोशित थे, विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा इसकी जानकारी थाने में दी गई थी।

Exit mobile version