Home चैनपुर नपं हाटा मुख्यमार्ग में जल जमाव से पैदल सड़क पार करना मुश्किल

नपं हाटा मुख्यमार्ग में जल जमाव से पैदल सड़क पार करना मुश्किल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने एवं हाटा यादव मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी है, पैदल सड़क पार करना लोगों को काफी मुश्किल भरा कार्य हो गया है, वाहनों के आने-जाने के कारण गंदे पानी के छींटें से लोगों के कपड़ों गंदे हो जा रहे हैं जिस कारण से लोग परेशान हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsस्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सड़क के साथ नाली निर्माण होने के बावजूद भी सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है, जिस कारण से सड़क भी खराब हो रही है, बगल में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय है उसी रास्ते से बच्चे विद्यालय में जाते हैं जिनके कपड़े आने जाने वाले वाहनों के कारण गंदे पानी के छींटे से गंदे हो जा रहे हैं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय से सटे ही नगर पंचायत हाटा का कार्यालय है, वहां के स्टाफ एवं पदाधिकारी इसी रास्ते से आते जाते हैं बावजूद समस्या का निदान नहीं निकल पा रहा है।

जब इस मामले से संबंधित जानकारी नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल से लिए तो उनके द्वारा बताया गया सड़क और नाली का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाया गया है, नाली का निर्माण सड़क से काफी ऊंचाई पर है जिस कारण से सड़क का पानी नाली में नहीं पहुंच पाता है और लंबे समय तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई रहती है, इस समस्या को लेकर कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की गई है, इसके निदान के लिए इनके द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी गई है, पीडब्ल्यूडी के कर्मियों के द्वारा आकर स्थल निरीक्षण भी किया गया है, आश्वासन मिला है कि पत्र के माध्यम से अधिकारियों की इसकी सूचना देकर कोई निदान निकाला जाएगा।

 

Exit mobile version