Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में एक दुकानदार के साथ उधार ना देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, घायल व्यक्ति की पहचान ताहिर शाह पिता स्वर्गीय हैदर शाह के रूप में की गई है जो सिकंदरपुर के निवासी है, और किराने की दुकान चलाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की जानकारी देते हुए ताहिर शाह ने बताया गांव के ही मंगरू शाह के द्वारा इनकी दुकान पर आकर उधार में सामान मांगा जा रहा था, जबकि उनके ऊपर पहले से काफी पैसा बकाया है, जिस पर ताहिर शाह के द्वारा उधार देने से मना कर दिया गया, और पहले के बकाए पैसों की मांग की गई, इस बात को लेकर ग्राहक दुकानदार से उलझ गया गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा और जबरन और उधार मांगने लगा, दुकानदार ने उधार नहीं दिया तो देख लेने की धमकी देकर चला गया।
बुधवार चैनपुर से बाजार करके दुकानदार लौट रहे थे, उस दौरान सिकंदरपुर ऑटो स्टैंड के समीप मंगरू शाह पिता रियाजुल शाह रियाजुल शाह पिता स्वर्गीय सहमत शाह घेर लिए और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे उसी दौरान चाकू से हमला भी कर दिया, मारपीट के क्रम में 2 हजार रुपए जो इनके पास थे उसे भी छीन लिया गया।
स्थानीय लोग एवं घर के लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया है जहां का इलाज हुआ है, मारपीट के मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है।