Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और आगे की योजना पर बात की, साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे सहयोगी मिले हैं बिहार में 10 लाख के 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे।
नीतीश कुमार के बयान के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी, जज्बा है बिहारी जुनून है बिहार उत्तम बिहार का सपना करना है साकार, राज्य के खजाने पर किसानों का पहला हक है।
आपदा की स्थिति में निपटने के लिए विद्यालयों में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बच्चों को भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रिल और डूबने की घटना को देखते हुए तैरना सिखाया जा रहा है, पुलिस को दुरुस्त किया जा रहा है कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई है मंदिरों की चारदीवारी भी कराई जा रही है, लोक सेवा में 153 सेवाएं दी जा रही हैं 73 फ़ीसदी लोग लाभ ले रहे हैं अब ऑनलाइन सेवा भी ले रहे हैं।
प्रजनन दर को रोकना है तो महिलाओं को पढ़ाना होगा चीन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया था पहले एक, फिर दो, फिर तीन पर लाया उसकी हालत खराब हो गई थी यह सब बेकार की बातें हैं बच्चियों को पढ़ाना ही एक विकल्प है 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का सरकार का लक्ष्य रखा है, नई पीढ़ी के साथ काम कर राज्य को आगे ले जाने का काम करेंगे।