Home बिहार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित कहा बिहार में...

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित कहा बिहार में 10 लाख क्या 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे

ns news

Bihar: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से कुछ नहीं होगा बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है, दरअसल केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम कर रही है वही असम और यूपी राज्य में दो बच्चों वाली पॉलिसी लाने की तैयारी में है जबकि नीतीश कुमार इसके पक्ष में नहीं है इससे पहले भी वह जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर चुके हैं और बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद उन्होंने फिर कहा कि इस तरह का कानून बेकार की बात है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां और आगे की योजना पर बात की, साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे सहयोगी मिले हैं बिहार में 10 लाख के 20 लाख रोजगार दिए जाएंगे।

नीतीश कुमार के बयान के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि अभिभावक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी, जज्बा है बिहारी जुनून है बिहार उत्तम बिहार का सपना करना है साकार, राज्य के खजाने पर किसानों का पहला हक है।

आपदा की स्थिति में निपटने के लिए विद्यालयों में कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बच्चों को भूकंप से बचने के लिए मॉक ड्रिल और डूबने की घटना को देखते हुए तैरना सिखाया जा रहा है, पुलिस को दुरुस्त किया जा रहा है कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई है मंदिरों की चारदीवारी भी कराई जा रही है, लोक सेवा में 153 सेवाएं दी जा रही हैं 73 फ़ीसदी लोग लाभ ले रहे हैं अब ऑनलाइन सेवा भी ले रहे हैं।

प्रजनन दर को रोकना है तो महिलाओं को पढ़ाना होगा चीन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया था पहले एक, फिर दो, फिर तीन पर लाया उसकी हालत खराब हो गई थी यह सब बेकार की बातें हैं बच्चियों को पढ़ाना ही एक विकल्प है 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का सरकार का लक्ष्य रखा है, नई पीढ़ी के साथ काम कर राज्य को आगे ले जाने का काम करेंगे।

Exit mobile version