Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपी की पहचान नीमथू गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, आरोपी के द्वारा शुक्रवार की रात ही पत्नी की हत्या कर दी गई थी लेकिन सबको शनिवार की शाम पैमार पुल के ऊपर से बरामद किया गया है।
इस संबंध में नीमचक बथानी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है मृतका के परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं आया है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है, मृतका के भाई रंजन ने बताया कि उसकी बहन सोनी शुक्रवार को अपने मायके इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पचौलवा गांव राखी बांधने आई थी, बहन के पहुंचते ही बहनोई ने फोन कर कहा कि बहन को जल्दी से भेजो नहीं तो जान से मार देंगे, इस बात की भनक लगते ही वह अपने ससुराल के लिए निकल गई जिसके बाद शनिवार की सुबह बहनोई ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन झगड़ा करके घर से भाग गई है।
जब अपनी बहन के घर पहुंचे तो बहनोई बताया गया कि उनकी बहन को सांप ने काट लिया है लोग उसे झाड़-फूंक कराने के लिए पास के गांव ले गए हैं लेकिन राहुल को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ शक के आधार पर जब उसने छानबीन शुरू की तो दिखाकर शाम ढलने के दौरान पैमार पुल पर उसका बहनोई कंधे पर किसी को टांग कर ले जा रहा था जैसे ही उसके पास पहुंचा तो वह बहन के शव को पुल पर छोड़ कर भाग गया।