Home कैमूर सुअरा नदी के तटबंध पर बांध बनाने को लेकर छेदी पासवान ने...

सुअरा नदी के तटबंध पर बांध बनाने को लेकर छेदी पासवान ने संसद में उठाया मामला

सुअरा नदी के तटबंध पर बांध

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया के स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने कैमूर जिला अंतर्गत ग्राम पड़री पंचकुइयां के पास सुअरा नदी के तटबंध पर बांध बनाने को लेकर तेलहाड़ कुंड के पानी को जगदहवां बांध में गिराने का मामला संसद में उठाया, दरअसल नियम 377 के अधीन अभिलंबनीय लोक महत्व के अति महत्वपूर्ण मुद्दे में यह प्रसंग शामिल था, सांसद का कहना है कि कैमूर जिला का प्रखंड क्षेत्र है जहां एक मात्र साधन जगदहवां डैम है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जगदंहवा डैम

इस संबंध में उन्होंने संबंधित मंत्री को अनेकों बार पत्राचार किया गया, संसद में भी उन्होंने आवाज उठाई इसके आलोक में बांध के निर्माण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा चुकी है एसजीई कंसलटेंसी को डीपीआर तैयार कर तीन माह के अंदर समर्पित करना था।

वन विभाग से अनापत्ति और भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है इसके बाद भी धरातल पर काम शुरू ना होने से लोगों में निराशा है कैमूर जिला का यह इलाका बरसों से सूखाग्रस्त क्षेत्र है, जहां जितना जल्दी सिंचाई का साधन व स्रोत उपलब्ध होगा, किसानों के लिए वह राहत की बात होगी, सांसद का कहना कि उन्होंने सदन के माध्यम से यथा शीघ्र उक्त सिंचाई परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय को निर्देशित करने की मांग की है।

Exit mobile version