Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार छपरा रिमांड होम में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर बाल बंदियों और ड्यूटी पर तैनात सिपाही चंद्रभूषण सिंह के साथ विवाद हो गया जिसके बाद किसी नुकीली चीज से पीछे से प्रहार कर चंद्रभूषण सिंह को जख्मी कर दिया गया, घटना के बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है घटनास्थल पर मौजूद उनके सहयोगी से पहले बताया कि रात में कुछ विवाद को लेकर बाल बंदियों ने घटना को अंजाम दिया है जांच की जा रही है वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी ममता कुमारी ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात उनके दो अन्य सहयोगी सिपाहियों ने साजिश कर उनकी हत्या करवा दी, उन्होंने इसकी विशेष जांच करवाने की मांग की है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।