Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल के द्वारा किसी तरह स्थिति को संभाला गया। जवानों ने किसी तरह भीड़ को अलग किया एवं मंच को घेराबंदी कर नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वही इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर व जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक मौजूद थे। लेकिन मंच पर हंगामे की स्थिति देखकर दोनों नेताओं ने सभा को संबोधित करना उचित नहीं समझा और बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए। वही दूसरी ओर लोजपा नेता संजय मंडल भी मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज़ दिखे, उन्होंने नाराज़गी जताते हुए अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया।
जिसके बाद पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद भी केंद्रीय नेताओं के लौटने के तुरंत बाद अपने कार्यकर्ताओं संग वापस लौट गए। हंगामे और नेताओं के लौटने के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। हालांकि, सम्मेलन का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाने से कार्यकर्ताओं में मायूसी साफ झलक रही थी।