Home बिहार विधायक सत्येंद्र यादव फिर सुर्खियों में सीएम नीतीश कुमार से की सस्ती...

विधायक सत्येंद्र यादव फिर सुर्खियों में सीएम नीतीश कुमार से की सस्ती और बेहतर शराब के इंतजाम की मांग

विधायक सत्येंद्र यादव

Bihar: बिहार में शराबबंदी लागू है, कानून और सरकार मिलकर इसे कड़ाई से लागू करा रही है वही इसे लेकर एक विधायक ने बड़ा बयान दिया है, विधायक ने यह भी कह दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार को सस्ती और बेहतर शराब का इंतजाम करवाना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH
विधायक सत्येंद्र यादव फिर सुर्खियों में सीएम नीतीश कुमार से की सस्ती और बेहतर शराब के इंतजाम की मांग

Liquor prohibition is in force in Bihar, the law and the government together are implementing it strictly, while one MLA has made a big statement regarding this, the MLA has also said that Nitish Kumar should come to Bihar by arranging cheap and better liquor. needed.

दरअसल छपरा के जलालपुर मांझी से CPI(M) विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है, विधायक सत्येंद्र यादव गुरुवार को विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से आए दिन लोगों की मौतें हो रही है, बात नालंदा की हो या सारण की सभी जगह पर लोगों की मौत शराब पीने से हो रही है नालंदा में कई लोगों की जान चली गई है, वही सारण में 6 लोगों की मौत हो गई है।

विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए शराबबंदी होनी चाहिए लेकिन शराबबंदी का जो बेसिक स्ट्रक्चर है उसको मुख्यमंत्री जी नहीं तोड़ पा रहे है, इसकी वजह से लोग शराब पी रहे हैं इसमें कहीं न कहीं सरकार फेल है, मेरी जहां तक समझ है नीतीश जी को दूसरे राज्यों से सीखना चाहिए और राज्य के लोगों को सस्ती और बेहतर शराब मिले इसका इंतजाम करना चाहिए, विधायक जी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है, बता दें कि विधायक सत्येंद्र यादव पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं और इस बार शराबबंदी वाला बयान सामने आया है।

Exit mobile version