Home चैनपुर साइकिल से लगा धक्का विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 12...

साइकिल से लगा धक्का विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 12 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ और गाजीपुर 2 गांव के लोगों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से कुल एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, प्रथम पक्ष से घायलों में मदन बिंद पिता रामअवतार बिंद, निर्मल बिंद पिता सुखदेव बिंद, राम बिंद पिता निर्मल बिंद, उत्तरा देवी पति निर्मल बिंद, राजा बिंद पिता सागर बिंद का नाम शामिल है सभी ग्राम बलुआ के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दूसरे पक्ष से कैलाशी कुंवर पति स्वर्गी हनुमान बिंद, बसंत बिंद पिता स्वर्गीय रामजन्म बिंद, मुन्ना बिंद पिता स्वर्गीय हनुमान बिंद, मुराहू बिंद पिता हनुमान बिंद, मुन्नी देवी पति मुन्ना बिंद, अमर कुमार पिता मुन्ना बिंद, बगेदु बिंद पिता रामजन्म बिंद का नाम शामिल है सभी लोग गाजीपुर के निवासी हैं।

मारपीट को लेकर प्रथम पक्ष का कहना है कि मुन्ना बिंद साइकिल से जा रहे थे उस दौरान वह उत्तरा देवी को धक्का मार दिए, जब कहा गया कि साइकिल देखकर चलाएं जिससे वह नाराज होकर गाली गलौज करते हुए आधा दर्जन से अधिक संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे जिसमें 5 लोग घायल हो गए।

दूसरे पक्ष का कहना है मुन्ना बिंद बिऊर मानपुर सब्जी बेचने जा रहे थे साइकिल से उस दौरान लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की गई, इसके बाद सभी लोग एकजुट होकर आए और सभी लोग मारपीट किए है जिसमें दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल हैं, वही सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version