Home चैनपुर भाई की शादी में खरीदे गहने निकले नकली, विरोध करने पर अगवा...

भाई की शादी में खरीदे गहने निकले नकली, विरोध करने पर अगवा कराने की धमकी

कैमूर में नकली गहनों का मामला: शादी के लिए खरीदे गहने निकले फर्जी, धमकी का आरोप

मामले को दर्शाने के लिए सिर्फ तस्वीर

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इसिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्वर्ण व्यवसायी पर असली गहनों के नाम पर नकली गहने बेचने और विरोध करने पर ग्राहक को अगवा कराने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर चैनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शादी के लिए खरीदे थे गहने

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम वराढ़ी निवासी राजकिशोर ठाकुर (पिता– सुदामा ठाकुर) ने अपने भाई की शादी के लिए ग्राम इसिया स्थित मां जगदंबा ज्वेलर्स से सोने के गहने खरीदे थे। इन गहनों में नथिया, मंगलसूत्र, झुमका और मांगटीका शामिल थे। इन सभी गहनों की कुल कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है, जिसका भुगतान उन्होंने छह अलग-अलग किस्तों में किया था। भुगतान की रसीद भी उनके पास मौजूद है।

मंगलसूत्र बनाने के बहाने गहने रख लिए

पीड़ित ने बताया कि मंगलसूत्र छोटा होने के कारण उसे दोबारा बनवाने के लिए दुकानदार राहुल वर्मा को सौंपा गया था। इसके बाद जब उन्होंने गहने वापस मांगे तो दुकानदार टालमटोल करने लगा। काफी समय बीत जाने के बाद भी गहने वापस नहीं किए गए।

बैंक जांच में निकले नकली गहने

इसी दौरान घर में चोरी की आशंका को देखते हुए राजकिशोर ठाकुर गहनों को सुरक्षित रखने के लिए चैनपुर स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे, जहां जांच के दौरान सभी गहने नकली पाए गए। यह जानकर पीड़ित के होश उड़ गए।

शिकायत करने पर मिली धमकी

जब पीड़ित ने दुकानदार से संपर्क कर गहने नकली होने की बात कही और उन्हें बदलने की मांग की, तो दुकानदार द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। बाद में दबाव बनाने पर पीड़ित को अगवा करवा लेने की धमकी तक दी गई, जिससे डरकर उन्होंने चैनपुर थाना में आवेदन दिया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि
“सोने के असली गहनों के नाम पर नकली आभूषण देने के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है

Exit mobile version