Home पूर्णिया सड़क हादसे में बायसी थाना के दरोगा की मौत

सड़क हादसे में बायसी थाना के दरोगा की मौत

ns news

Bihar: पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पथ-31 पर कजरा पुल के समीप शनिवार की दोपहर बस और बाइक की टक्कर में बायसी थाना में पदस्थापित एएसआई श्याम लाल पासवान की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि एएसआई थाना के किसी कार्य से जिला मुख्यालय आए थे और लौटने के दौरान यह घटना हुई है वह मूल रूप से बक्सर जिले के इटहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे वही उनके स्वजनों को मौत की सूचना दे दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डगरुआ थाना

घटना की सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ समेत डगरुआ व बायसी थाना पुलिस के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी राजकीय मेडिकल पहुंचे, बताया जा रहा है कि अपनी बाइक से बाइक से लौट रहे थे तभी कजरा पुल के समीप किशनगंज की ओर से आ रही समीर ट्रेवेल्स नाम की बस की चपेट में आ गए जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए सूचना मिलते ही डगरुआ पुलिस को ग्रामीणों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत उन्हे घोषित कर दिया।

वही सूचना मिलते हैं बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार व डगरूआ थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल भी राजकीय मेडिकल अस्पताल पूर्णिया पहुंचे, एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है साथ ही डगरूआ पुलिस द्वारा उक्त बस को जब्त कर लिया है।

Exit mobile version