Home कुदरा बालू खनन के लिए कुदरा नदी की नीलामी, अवैध बालू निकासी पर...

बालू खनन के लिए कुदरा नदी की नीलामी, अवैध बालू निकासी पर लगेगी रोक

बालू खनन के लिए कुदरा नदी की नीलामी

Bihar: कैमुर कि कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू खनन के लिए कुदरा नदी की नीलामी की गई, इसी के साथ नदी से अवैध बालू की निकासी पर रोक लगने की उम्मीद है, ई नीलामी के जरिए शुक्रवार को कुदरा के बालू घाटों की नीलामी हुई इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कार्तिक कुमार ने बताया कि खनन विभाग द्वारा बालू घाटों की बंदोबस्ती किए जाने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और अवैध खनन पर रोक लग सकेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अवैध बालू निकासी

दरअसल बालू के अवैध धंधे में लगे लोगों के द्वारा लंबे समय से कुदरा नदी से अवैध तरीके से बालू की निकासी की जा रही थी इससे बालू के धंधे में मनमानी तो देखने को मिली रही थी साथ ही सरकार को राजस्व की क्षति हो रही थी, लंबे समय से नदी के बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने के चलते यह स्थिति बनी हुई थी, बीच-बीच में पुलिस व खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाती थी लेकिन फिर भी अवैध तरीके से बालू की निकासी का धंधा नहीं रुक पाता।

इसी वजह से नदी के बालू घाट की बंदोबस्ती से अब बालू निकासी के अवैध धंधे पर रोक लगेगी वहीं इलाके में बहने वाली नदियों में सोन नदी के बाद सबसे अधिक मांग कुदरा नदी के बालू की ही रहती है, कुदरा नदी के नाम पर ही स्थानीय प्रखंड का नाम भी कुदरा है, यहां से होकर बहने वाली कुदरा नदी के नाम पर ही रेलवे स्टेशन का नामकरण हुआ है बाद में पूर्व में जहानाबाद के नाम से जाने जाने वाले स्थानीय प्रखंड मुख्यालय और प्रखंड का नाम भी कुदरा ही हो गया है।

Exit mobile version