Home पूर्णिया चलती बस में दार्जिलिंग की युवती से दुष्कर्म का प्रयास

चलती बस में दार्जिलिंग की युवती से दुष्कर्म का प्रयास

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, पिड़िता पहुंची थाने

Bihar: पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दालकोला के समीप दार्जिलिंग की रहने वाली एक युवती के साथ 4 मनचलों के द्वारा चलती बस में दुष्कर्म का प्रयास किया गया, बताया जा रहा कि बस वैशाली से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी पूर्णिया में दालकोला चेकपोस्ट के पहले बस में युवती के अलावा 4 यात्री ही रह गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बायसी थाना

चारों युवतियों पर फब्तियां कस रहे थे और फिर युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी जिसके बाद युवती ने बस चालक और कंडक्टर से मदद मांगी उन लोगों ने भी कोई मदद नहीं की और ना ही बस रोका, डर के मारे युवती ने बस से छलांग लगा दी, बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार की रात 1 बजे की है युवती सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल में पढ़ाती है बस से कूदने में युवती जख्मी हो गई जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।

रात्रि गश्ती दल को रात 1:30 बजे युवती घायल अवस्था में सड़क किनारे मिली होश आने पर युवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, युवती नेपाली और अंग्रेजी बोल पा रही है बस पर सवार कुछ मनचलों के द्वारा छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास पर वह चलती बस की खिड़की से कूद गई, अस्पताल के कर्मचारियों ने युवती को स्वजन की घटना की सूचना दी है।

इस संबंध में बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि सड़क किनारे घायल अवस्था में युवती मिली है, उसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है, चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस दालकोला चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

Exit mobile version