Home बिहार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव और...

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के अलग-अलग सुर

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव

Bihar: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा पीएम मोदी को बहरूपिया कहने के बाद सियासी हलचल तेज है, मामले में अब तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भी अलग अलग सुर देखने को मिल रहे हैं एक तरफ जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के बयान को सही बताया है वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप ने ललन सिंह के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी रिस्पेक्टेड है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

दरअसल काफी लंबे समय बाद बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पीएम मोदी के बारे में ऐसा बयान नहीं देना चाहिए मैं महागठबंधन के सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी रिस्पेक्टेड है इसलिए उन पर इस तरह के बयान से बचना चाहिए वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवाल पर कहा कि कि तो क्या घुमाकर कहेंगे, सही तो कहा गलत क्या बोला है।

दरअसल ललन सिंह ने पीएम मोदी पर बयान दिया था कि पीएम नरेंद्र मोदी बहरूपिया हैं, बहरूपिया जैसे 12 दिन में 12 रूप दिखाता है, पीएम मोदी भी वैसे ही है मगर पिछड़े समाज के लोगों के बीच उनका चेहरा बेनकाब हो गया है घूम घूम कर खुद को पिछड़ा वर्ग बताते हैं जबकि वास्तविक में पिछड़ा है ही नहीं, मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल करा दिया था इसलिए वास्तविक में पिछड़ा है ही नहीं।

वही तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं भविष्यवाणी करता हूं कि महागठबंधन का झंडा केंद्र में गड़ेगा, लोगों से अपील है कि पीपल, नीम के पेड़ लगाने चाहिए पोलूशन मिटाने के लिए एयर प्यूरिफायर लगाए जाएं या नहीं इस पर भी बैठक करेंगे, बैठक करेंगे वहीं जगदानंद सिंह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे पिताजी देख रहे हैं मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि जगदानंद जी से मेरी बातचीत हुई है, उन्होंने कहा है कि हम छुट्टी नहीं ले सकते हैं क्या, तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन के लोगों से अपील की कि सभी अपने-अपने कार्यालय में मुलायम सिंह यादव के फोटो लगाएं, तेजप्रताप ने राजद कार्यालय में मुलायम सिंह यादव का फोटो लगाया है।

Exit mobile version