Bihar: औरंगाबाद जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को सच्चिदानंद सिन्हा कालेज के लिपिक सह एकाउंटेंट मनोज कुमार के घर निगरानी टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। वही टीम के अधिकारियों के द्वारा घर के साथ- साथ लिपिक के कालेज स्थित कार्यालय में भी छापेमारी की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छापेमारी के दौरान कार्यालय में लिपिक के गोदरेज को खुलवाकर कागजात की जांच की गई। वही घर में छापेमारी के दौरान नगदी, बैंक पासबुक, एटीएम, जेवरात समेत जमीन के कागजात को जब्त कर लिया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टीम के अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जा रही है। जब्त सामान और कागजात को देखा जा रहा है। मिलान किया जा रहा है। साथ ही बताया कि अभी करीब दो घंटे तक कार्रवाई जारी रहेगी। इस छापेमारी टीम में डीएसपी पवन कुमार, अरुणोदय पांडे, राजन प्रसाद, अभिजीत कौर, प्रीता कुमारी शशिशेखर चौधरी शमिल रहे।
Post Views: 112