Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उनके आवास पर हुई छापेमारी में कई सुराग मिले हैं आवास और पुराना सचिवालय स्थित दफ्तर से 5 लाख 80 हजार 822 रुपए बरामद किए गए हैं, जेल एआईजी के घर से बैंक के पासबुक और निवेश के विभिन्न कागजात बरामद किए गए हैं, उनका आशियाना नगर के फेस 1 सी ब्लॉक में आलीशान मकान है मकान की भव्यता और साजो सज्जा को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए तीन मंजिला मकान की सजावट में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं साथ ही दीवार पर महंगी पेंटिंग लगाई गई है निगरानी ने मकान की कीमत 3 करोड़ से अधिक की आंकी है।
रूपक कुमार ने बिहार के साथ-साथ देश के 4 राज्यों में भी संपत्ति तैयार की है, छापेमारी के दौरान मिली अचल संपत्ति में बड़ा खुलासा हुआ है निगरानी विभाग के अनुसार देवघर में उनके नाम से जमीन का एक बड़ा प्लॉट है जमशेदपुर के पॉश इलाके दिमना में आलीशान 3 बीएचके का एक फ्लैट है और जमीन का प्लॉट खरीदा है, रांची में रूपक के नाम से फ्लैट और जमीन के कागजात मिले हैं, साथ ही सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में जमीन और फ्लैट के कागजात मिले हैं, नोएडा में एक प्लॉट के साथ गौड़ सिटी में कई कॉमर्शियल दुकानें भी हैं, पटना के बिहटा, लोदीपुर में भी फ्लैट है बेंगलुरु में भी उनके नाम से जमीन के प्लॉट खरीदने का एग्रीमेंट पेपर बरामद किया गया है।
जेल एआईजी रूपक कुमार ने जमीन और जेवरात में अपनी काली कमाई का पूरा हिस्सा लगाया था छापेमारी के दौरान आवास से लाखों रुपए के सोने के गहने मिले हैं जिनका मूल्यांकन अभी तक नहीं हो पाया है इनकी कीमत लगभग 50 लाख से अधिक हो सकती है रूपक कुमार के लगभग करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है अभी और कड़ी जुड़ने की संभावना है।