Bihar, कैमूर: मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कटरा कला गांव निवासी मुक्तेश्वर राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, नीतीश शुक्रवार की रात बाइक से खाना लेकर भगवानपुर छावनी स्थित खलिहान में अपने चाचा से मिलने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
परिजनों और उसके चाचा मुन्ना राय ने बताया कि युवक की बाइक पर हल्की खरोंच देखने को मिली, लेकिन नीतीश के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट या घाव का निशान नहीं पाया गया। इससे मौत की वजह को लेकर संदेह और भी गहरा हो गया है। ग्रामीणों के बीच इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को सदर अस्पताल भभुआ भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अचानक हुई इस मौत ने पूरे इलाके में दहशत और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारीयों का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।