Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में निर्धारित समय सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हुआ हालांकि सुबह के पहर ठंड और कोहरे के कारण मतदाता देर से पहुंचे 7:30 तो कहीं 7:45 बजे के करीब मतदान सुचारू तरीके से पड़ने लगा जिसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी, दिन के 10:00 बजे तक 20% के करीब मतदान डाले जा चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बूथ संख्या 9/01 एवं 9/02 पर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में मौजूद अंचलाधिकारी पर पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है महिला एवं पुरुषों का अलग-अलग कतार है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती है, सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अपील की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया नगर पंचायत हाटा में 10:00 बजे तक लगभग 20% से अधिक मतदान डाले जा चुके हैं, नगर पंचायत हाटा में कुल 10582 मतदाता है, जिसमें 5006 महिला जबकि 5576 पुरुष मतदाता है, कुल बूथों की संख्या 15 है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार क्षेत्र में गस्ती चल रही है।