Home पश्चिमी चम्पारण गड्ढे से बरामद हुआ छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की...

गड्ढे से बरामद हुआ छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरभिंडा गांव में एक नाबालिग छात्रा के शव मिलने का मामला सामने आया है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर दी गई है और शव को दफना दिया गया है स्वजन ने गांव के ही 4 लोगों पर शक जताते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

दरअसल रविवार की सुबह शव मिलने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाला बताया जा रहा है कि छात्रा एक सरकारी विद्यालय में वर्ग 6 की छात्रा है और एक हफ्ते से गायब थी मृतका की मां का कहना है कि वह एक शादी में गई थी तभी जितेन यादव नामक व्यक्ति का फोन आया कि पुआल रखा हुआ है बेटी को खेत पर भेज दीजिए ताकि वह पुअर लेते जाए जितेन यादव देने के बहाने खेत में बुलाकर लेके और तभी से उसकी बेटी गायब थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

मृतका की मां का कहना है कि जितेन यादव, मनोज यादव, विनोद यादव समेत अन्य आरोपियों ने पुत्र के साथ दुष्कर्म कर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और जेसीबी से गड्ढे में दफना दिया, जब इससे संबंधित पटखौली थाना आवेदन दिया गया तो थानाध्यक्ष ने आवेदन फेंक दिया, वहीं शव मिलने की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाया पुलिस भी ऐसी आशंका जता रही है कि दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या की गई है, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है छात्रा का शव स्कूल ड्रेस में ही वहां से मिला है जिसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]

Exit mobile version