Home बाँका शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव

सलेमपुर गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने

Bihar: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में शनिवार को शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया, एसडीपीओ विपिन बिहारी, सीओ वत्सांक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

स्थाई समाधान के लिए कब्रिस्तान की जमीन मापी का निर्देश दिया गया है, घटना को लेकर एक पक्ष ताड़ पोखर के भिंड पर कब्रिस्तान नहीं होने की बात कहकर शव दफनाने का विरोध किया, वही दूसरे पक्ष उक्त जगह ही अन्य कब्र को दिखाकर शव दफनाने को लेकर अड़ गए, मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है साथ ही ताड़ पोखर के भिंड पर जहां पूर्व से कुछ कब्र था, उसी जगह शव दफनाने के लिए राजी हो गए।

दरअसल सलेमपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मु. सुलेमान का निधन शुक्रवार की संध्या होने पर मिट्टी के लिए शनिवार को ताड़ पोखर के भिंड पर कब्र की खोदाई की, जैसे ही इसकी सूचना दूसरे पक्ष के लोगों मिली तो काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर शव दफनाने का विरोध किया, इस बाबत पंचायत के उप मुखिया सुभाष मंडल, विदुर सिंह, प्रदीप सिंह, पवन सिंह, नंदू पासवान सहित अन्य ने बताया कि वर्ष 1989 के पूर्व गांव में लगभग दो सौ अल्पसंख्यक परिवार रहते थे, वर्तमान समय में महज चार-पांच परिवार ही गांव में रहते हैं, लेकिन कभी भी उक्त जगह पर शव दफन नहीं किया गया।

Exit mobile version