Home कुदरा शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फखराबाद गांव के समीप स्थित कब्रिस्तान में सोमवार को शव को दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गई। जिसके बाद अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद इस विवाद का समाधान हुआ और कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटांव पंचायत के शाही सराय में आलमगीर अंसारी नामक एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिसे समीप में मौजूद फखराबाद गांव के कब्रिस्तान में शव को दफनाने के लिया लगाया गया, लेकिन जब दफनाने की कोशिश की गई तो दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा उस स्थल को निजी संपत्ति बताते हुए उसका विरोध किया गया।

जिसके बाद मामले की जानकारी होने पर मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रदीप कुमार व अंचलाधिकारी अंकिता सिंह समेत प्रशासन व पुलिस के अधिकारी स्थल पर पहुंचे और विवाद का समाधान कराया। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सर्वसाधारण के उपयोग की जमीन पर पूरे सामुदाय का अधिकार होता है। उसका उपयोग करने से किसी को रोक नहीं जा सकता।

 

 

 

Exit mobile version