Home मोहनिया एनएच-30 पर शराब लदी कार पलटी, ग्रामीणों ने लूटी शराब

एनएच-30 पर शराब लदी कार पलटी, ग्रामीणों ने लूटी शराब

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर गुरुवार की सुबह यूपी से आ रही शराब लदी कार करमहरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, कार के पलटते ही चालाक और कार सवार भाग निकले, जिसके बाद मौके पहुंचे ग्रामीणों ने जब देखा कि उस पर शराब की पेटियां लदी हुई है तो वह भी शराब की बोतल ले ले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जो बचा हुआ बाद में पुलिस के हाथ लगा जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, बताया जा रहा है कि जब पुलिस पहुंची तो सिर्फ 6 पेटी शराब ही बची थी, कार के आगे आर्मी लिखा है फिलहाल पुलिस किसकी कार है और कैमूर में कैसे प्रवेश की इसका पता लगाने में जुट गई है, जब्त शराब की गिनती की जा रही है।

दरअसल कैमूर जिले में धंधेबाज शराब लेकर कैमूर में लिंक मार्गों का सहारा ले रहे हैं, प्रतिदिन जिले में भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है अभी कुछ दिन पूर्व ही मोहनिया में ही ट्रक से शराब बरामद हुई थी जिसमें चालक और शहरों को गिरफ्तार किया गया था, बीते दिनों दुर्गावती में 900 बोतल शराब बरामद हुई थी लेकिन कोई शराब तस्कर नहीं पकड़ा गया जबकि पुलिस उत्पाद विभाग की टीम प्रतिदिन जिले में विभिन्न जगह पर जांच कर रही है शराब तस्करी को रोकने के लिए चेकपोस्ट में बनाए गए इसके बावजूद जिले में शराब तस्करी नहीं रुक रही आए दिन पुलिस के द्वारा शराब तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Exit mobile version