Home जमुई पुलिस को देखते ही भागने लगी शराब लदी ट्रक, वृद्ध को टक्कर...

पुलिस को देखते ही भागने लगी शराब लदी ट्रक, वृद्ध को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा पलटी

गड्ढे में पलटी अवैध शराब लदी ट्रक

Bihar: जमुई जिले के स्थानीय जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह पत्नेश्वर चौक के समीप अवैध शराब लदी एक ट्रक 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी इस दौरान चालक और उप चालक कूदकर मौके से फरार हो गए जबकि इस दुर्घटना में एक वृद्ध ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गड्ढे में पलटी अवैध शराब लदी ट्रक
गड्ढे में पलटी अवैध शराब लदी ट्रक

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने शराब पर हाथ साफ कर लिया, बाद में पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक से शराब निकाल कर थाने लाया गया, सभी शराब झारखंड निर्माणधीन तीन अलग अलग ब्रांड के बताए जा रहे हैं।

जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कटौना मलयपुर के रास्ते जाने वाली है सूचना के आधार पर अलीपुर थाना की पुलिस ने कटौना बाईपास मोड़ पर बैरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी, इस दौरान ट्रक को रुकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक बैरियर तोड़ते हुए जमुई की ओर भागने लगी।

जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से पत्नेश्वर चौक पर ट्रक घुमावदार मोड़ में फंस गई और अनियंत्रित होकर वृद्ध को टक्कर मारते हुए एक नीम के पेड़ से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई, ट्रक से ब्लैक बर्ड बिस्कि, इंपीरियल ब्लू व ग्रेन ब्रांड के अलग-अलग शराब बरामद हुई थी फिलहाल शराब तस्कर के पता नहीं चल सका है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद शराब की खाली कार्टन को आग के हवाले कर दिया है।

Exit mobile version