Home चांद शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस...

शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करने की बनाई रणनीति

चुनाव एवं शराब तस्करी पर रोक के लिए यूपी बिहार पुलिस की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना के बिहार उत्तरप्रदेश सीमा से बिहार में शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मिलकर एक साथ तस्करी को रोकने के लिए रणनीति बनाई है, बिहार में प्रतिबंधित शराब की तस्करी रोकने एवं उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बिहार से असामाजिक तत्वों के साथ अराजकता फैलाने पर रोक लगाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इलिया थाना पर शनिवार की दोपहर संयुक्त बैठक की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुनाव एवं शराब तस्करी पर रोक के लिए यूपी बिहार पुलिस की बैठक
चुनाव एवं शराब तस्करी पर रोक के लिए यूपी बिहार पुलिस की बैठक

बैठक में सुनीता कुमारी एसडीपीओ भभुआ, संजय कुमार थाना प्रभारी चांद, उदयभानु सिंह थाना प्रभारी चैनपुर, सहायक दरोगा राहुल कुमार एवं उत्तर प्रदेश से एसएसपी चंदौली, इलिया थाना प्रभारी अमित कुमार, चकिया थाना प्रभारी, धरौली पुलिस, चौकी इंचार्ज आदि शामिल हुए, बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव एवं बिहार में प्रतिबंधित शराब की तस्करी पर चर्चा की गई, बैठक में तय किया गया कि बिहार शराब तस्करी पर दोनों प्रदेश की पुलिस मिलकर कार्रवाई करेगी।

बैठक की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार एवं उदयभानु सिंह ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए किसी भी बिहार के व्यक्ति को थोक शराब नहीं दिया जाएगा, बिहार के लोगों को शराब लेकर बिहार प्रवेश करने पर उत्तर प्रदेश की पुलिस रोकेगी, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए दोनों प्रदेश की पुलिस आपस में सूचना का आदान प्रदान करेगी।

उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित शराब की तस्करी बिहार में होने का आये दिन मामला सामने आता रहा है, उत्तर प्रदेश की सीमा पर बिहार पुलिस को तस्करी रोकने के लिए बहुत भागदौड़ करनी पड़ती थी, जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने एक साथ मिलकर बैठक की और रणनीति बनाई की दोनों एक साथ मिलकर शराब तस्करों पर कार्रवाई करेंगे, जिससे प्रतिबंध शराब की तस्करी में कमी आएगी।

Exit mobile version