Home चैनपुर यूपी से शराब ला रहे कारोबारी को पुलिस ने शराब के साथ...

यूपी से शराब ला रहे कारोबारी को पुलिस ने शराब के साथ किया गिरफ्तार, बाइक जब्त

गिरफ्तार शराब तस्कर

Police arrested businessman bringing liquor from UP with liquor, bike confiscated

A liquor smuggler has been arrested on Wednesday morning by the police from near Ramgarh village, adjacent to the Uttar Pradesh border of Chainpur police station area of Kaimur district. The arrested liquor businessman has been told as Dhurpat Rai, son of Naresh Rai, a resident of village Bhagandar in Chainpur police station area.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार शराब तस्कर
गिरफ्तार शराब तस्कर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश सीमा से सटे गांव रामगढ़ के पास से पुलिस के द्वारा एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगंदर के निवासी नरेश राय का पुत्र धूरपत राय बताएं गए है।

इससे संबंधित जानकारी देने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव 2021 को लेकर पुलिस के द्वारा चैनपुर थाना क्षेत्र से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगातार निगरानी की जा रही है, इसी क्रम में बुधवार की सुबह एक युवक को मोटरसाइकिल से आता देख पुलिस के द्वारा जांच के लिए जब रुकने का इशारा किया गया तो उक्त युवक भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए रामगढ़ गांव के पास पकड़ लिया गया।

जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 14 पीस लेमन ब्लू प्रत्येक 200ml कुल 14 पीस देसी शराब बरामद किया गया, पूछताछ के दौरान धूरपत राय के द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के मूसाखाड़ की तरफ से उक्त शराब खरीद कर बेचने के लिए ला रहा था।

जहां से कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में उपयोग बाइक को जब्त कर तस्कर धूरपत राय को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया एवं चैनपुर थाने लाया गया, उक्त मामले में धूरपत राय के ऊपर प्रतिबंधित शराब की तस्करी एवं बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version