Bihar, कैमूर (चैनपुर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में शराब के नशे में हंगामा और दुर्घटना करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सूरज कुमार (पिता- गिल गिल बिंद, निवासी- शेरपुर) और मधु कुमार बिंद (पिता- राम दयाल बिंद, निवासी- डीहा) के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नशे में कर रहा था हंगामा
जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार सोमवार को अपने गांव शेरपुर में शराब के नशे में लोगों से गाली-गलौज और हंगामा कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। थाने लाकर जब मेडिकल जांच कराई गई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
नशे में बाइक से टक्कर
वहीं, दूसरी घटना में डीहा गांव निवासी मधु कुमार बिंद शराब के नशे में बाइक चला रहा था। इस दौरान उसने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पूछताछ की। उसके मुंह से तेज शराब की गंध आने पर थाने लाकर मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। घायल को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी लाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक आरोपी शराब पीकर हंगामा कर रहा था जबकि दूसरा शराब के नशे में बाइक चलाकर दुर्घटना का कारण बना।