Bihar | Kaimur (Bhabua): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को भी पुलिस ने दबोच लिया। मौके से देशी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिरबीट गांव में पुलिस की कार्रवाई
चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू की।
इसी दौरान सिरबीट गांव से लगभग 300 मीटर उत्तर दिशा में स्थित पुरानी पोखरा के पास दो युवक बाइक पर सवार दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।
18 पीस देसी शराब बरामद
तलाशी के दौरान हरे रंग के बोरे से 18 पीस ब्लू लाइम देसी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) बरामद की गई। इसके साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
चंद्रमा कुमार, पिता – हरिद्वार बिंद, नीरज कुमार, पिता – मुखिया बिंद, दोनों ग्राम बहेरिया, थाना चांद के निवासी के रूप में हुई हैं।
नशे में हंगामा कर रहा युवक भी गिरफ्तार
इसी क्रम में ग्राम पर्वतपुर में नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी पहचान संदीप पटेल, पिता – बनारसी सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।