Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला मारपीट का है, जबकि दूसरा मामला नशे में हंगामा करने से संबंधित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट मामले में एक गिरफ्तार- 29 नवंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे ग्राम डोभरी में मारपीट की घटना हुई थी।
पीड़ित अयोध्या बिंद द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुराहू कुमार (पिता–भोला बिंद), निवासी ग्राम डोभरी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
नशे में हंगामा करते एक युवक की गिरफ्तारी- दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम केवा से स्थानीय लोगों की सूचना पर
मंटू कुमार (पिता–धन्नु खरवार) को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जांच के दौरान वह अत्यधिक शराब के नशे में पाया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। मेडिकल जांच के बाद दोनों भेजे गए जेल दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई और इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।