Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डड़वा में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले को लेकर घायल के परिजनों ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल युवक के पिता दीनबंधु बिंद (पिता स्वर्गीय रामसूरत बिंद, निवासी ग्राम डड़वा) ने बताया कि 11 अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे उनका पुत्र दिलीप कुमार दूध पहुंचाने के लिए सड़क पर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे धीरज कुमार, त्रिदेव कुमार, धनंजय कुमार, मंटू कुमार, रोहित कुमार (सभी ग्राम मोकरी, थाना भभुआ निवासी) एवं एक नाबालिग ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। मारपीट में दिलीप कुमार के सिर में गंभीर चोट आई।
शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग निकले, लेकिन नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घायल का इलाज कराने के बाद परिजनों ने थाने में आवेदन दिया।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूछताछ में नाबालिग ने 5-6 लोगों के शामिल होने की बात कबूल की है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।