Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा मोड़ के समीप पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार शराब धंधेबाज भोजपुर आरा, थाना उदवंतनगर के निवासी विनोद कुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिवमंगल सिंह बताए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश से मैजिक वाहन के नीचे बने तहखाने में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है, सूचना के आधार पर अवंखरा पुल के समीप घेराबंदी की गई और वाहन को रूकवाकर जांच किया गया, जिसमें अत्यधिक शराब पाए गए जांच के दौरान 8पीएम के कुल 16 पेटी 768 पीस, रॉयल स्टेज 4 पेटी प्रत्येक 375ml कुल 96 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 2 पेटी प्रत्येक बोतल 750ml कुल 24 पीस, रॉयल चैलेंज प्रत्येक 750ml 10 बोतल पाए गए हैं।
शराब कारोबारी ने पूछताछ के दौरान बताया, उक्त शराब वाराणसी से खरीद कर आरा ले जाया जा रहा था, मैजिक वाहन को जब्त करते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।