Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार आगामी 29 जून को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई बैठक के दौरान मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद ने बताया सभी जनप्रतिनिधियों को बकरीद से संबंधित जारी गाइडलाइन को विस्तार से समझाया गया है एवं सभी लोगों को हिदायत दिया गया है, सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक रूप से या खुले में कुर्बानी नहीं दी जाएगी, सभी लोग कुर्बानी का कार्य पर्दे में करेंगे इसके साथ ही कुर्बानी के बाद निकले अवशेषों को इधर-उधर नहीं फेंकेगे उसे गड्ढा करवाते हुए मिट्टी के नीचे दफन करेंगे, पर्व के दौरान किसी भी तरह के कोई भी अफवाह पर ध्यान दिए बगैर शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का कार्य करेंगे।
थाना क्षेत्र के किसी भी पंचायत में या गांव में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो बेझिझक तत्काल चैनपुर बीडीओ या चैनपुर थाने में सूचना देना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे, मौके पर सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।