Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के निकाय चुनाव के उपरांत 20 दिसंबर की तिथि को मतगणना संपन्न हुआ, जिसके बाद प्रत्याशियों के विजेता की घोषणा कर दी गई है, और सभी को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया है, नगर पंचायत हाटा के सभी 11 वार्डों में कुल 86 प्रत्याशी मैदान में थे, विजेता घोषित किया गया 11 प्रत्याशियों में।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वार्ड पार्षद पद पर वार्ड संख्या 1 से अरमान अली विजेता घोषित हुई जिन्हें 219 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर शादाब आलम रहे इन्हें 159 मत प्राप्त हुआ है।
वार्ड संख्या 2 वार्ड पार्षद पद पर मनीषा कुमारी विजेता घोषित हुई है इन्हें 193 मत प्राप्त हुआ है, जबकि द्वितीय स्थान पर सुशीला कुंवर रही इन्हें 119 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 3 से वार्ड पार्षद पद पर अजय कुमार पासवान विजेता घोषित हुए हैं इन्हें कुल 297 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर संतोष कुमार रहे इन्हें 287 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 4 वार्ड पार्षद पद से अनुज कुमार जायसवाल विजेता घोषित हुए हैं इन्हें 155 मत प्राप्त हुआ है जबकि द्वितीय स्थान पर अजीत कुमार रहे इन्हें 141 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 5 वार्ड पार्षद पद पर अनिता कुमारी विजेता घोषित हुई है इन्हें कुल 92 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर ज्योति कुमारी रही इन्हें 79 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 6 वार्ड पार्षद पद पर ज्ञानी देवी विजेता घोषित हुई है, इन्हें 220 मत प्राप्त हुए, जबकि द्वितीय स्थान पर उर्मिला कुमारी रहे इन्हें 119 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 7 से वार्ड पार्षद पद पर मोनिब गोंड विजेता घोषित हुए हैं इन्हें 225 मत प्राप्त हुआ है जबकि द्वितीय स्थान पर अप्पू गोंड रहे इन्हें 196 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 8 से वार्ड पार्षद पद पर तेतरा देवी विजेता घोषित हुई है, इन्हें 197 मत प्राप्त हुआ है, जबकि द्वितीय स्थान पर हीरावती देवी रहे इन्हें 184 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 9 वार्ड पार्षद पद पर मरियम खातून विजेता घोषित हुई है इन्हें 255 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर गंगोत्री देवी रहे इन्हें 244 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 10 वार्ड पार्षद पद पर सुरेश सिंह विजेता घोषित हुए हैं, इन्हें कुल 82 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर राजेश पाल है इन्हें कुल 77 मत प्राप्त हुए हैं।
वार्ड संख्या 11 से वार्ड पार्षद पद पर बबलू गोंड़ विजेता घोषित हुए हैं, इन्हें कुल 246 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर प्रशांत कुमार सिंह रहे इन्हें कुल 78 मत प्राप्त हुए हैं।