Home रोहतास मजदूर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने थमाया 14 करोड़ का नोटिस,...

मजदूर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने थमाया 14 करोड़ का नोटिस, खाते से करोड़ों लेनदेन का आरोप

मजदूर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने थमाया 14 करोड़ का नोटिस, खाते से करोड़ों लेनदेन का आरोप

Bihar: रोहतास जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक मजदूर के घर आयकर विभाग की टीम के द्वारा दबिश देते हुए 14 करोड टैक्स का नोटिस थमाया गया है, आरोप है कि खाते से करोड़ों पर का लेन-देन हुआ है इस अजीबोगरीब घटना के बाद सभी स्थानीय लोग हैरान है वहीं मजदूर का परिवार भी अचंभित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आयकर विभाग

दरअसल दो दिन पूर्व पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने मजदूर के खाते से करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात कहते हुए उन्हें करोड़ों रुपये का टैक्स जमा करने की नोटिस थमा दी है, मजदुर का कहना है कि वह 6 माह बाद घर आया है और विभिन्न प्रांतों के प्राइवेट कंपनी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

इस दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कंपनियों में काम किया, बैंक में अपने खाते से करोड़ पर लेनदेन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता मजदूर आशंका जताई कि हो सकता है कि जिस जगह रहते थे, वहां बैंक में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा किया था, उसी को लेकर किसी के द्वारा फर्जी अकाउंट खोलकर लेनदेन किया गया हो मजदूर मनोज के द्वारा आयकर विभाग से इसकी गहन जांच करने की गुहार लगाई गई है।

आयकर विभाग के नोटिस के बाद पूरा परिवार चिंतित है जो मजदूर प्रति महा 10 से 12 हजार कमाकर परिवार का भरण पोषण करता है इस तरह 14 करोड़ की नोटिस पहुंचने से परिवार के होश उड़ गए हैं गांव में तरह-तरह के चर्चा होने लगी है, घर की माली हालत देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों को भी विश्वास नहीं हुआ कि मजदूर इतनी बड़ी राशि का टर्नओवर कैसे कर सकता है।

आशंका जाहिर की जा रही है कि साइबर अपराधियों के द्वारा उनके नाम पर फर्जी खाता खोलकर इस तरह का फ्रॉड किया गया है, इस संबंध में आयकर अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस सिस्टम जेनरेटेड नोटिस है ऊपर के निर्देश पर स्थानीय अधिकारी द्वारा नोटिस की तामिला करा दिया गया है कुछ खास जानकारी नहीं है।

Exit mobile version