भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सतुआही गांव से एक अपराधी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अपराधी ने ट्रक लूट कांड में शामिल होने की जानकारी दी जिसकी निशानदेही पर उसी थाना के भलुनी गांव से पप्पू कुमार उर्फ प्रदीप व घासी गांव से रंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया, 10 चक्का ट्रक, टाटा इंडिगो कार को बरामद कर लिया गया है अपराधियों ने 14 चक्का ट्रक को बेचकर कार खरीदा था लूटे गए ट्रक की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।