Home कैमूर लूट और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में महिला समेत तीन गिरफ्तार

लूट और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में महिला समेत तीन गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले की अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने के पुलिस ने अपर थानाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में लूट और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों में हत्या के आरोप  में गणेश जयसवाल और उनकी पत्नी विमला देवी की गिरफ्तारी हुई और लूट कांड के आरोपी भगवानपुर गांव निवासी नचकु सेठ के पुत्र बिहारी सेठ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तीन गिरफ्तार
तीन गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सुशील पासवान ने बताया कि कांड संख्या 9/21 के तहत लूट कांड के आरोपी भगवानपुर थाना निवासी नचकु सेठ के पुत्र बिहारी सेठ के साथ इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोडी गांव निवासी स्वर्गीय हरी प्रसाद के पुत्र गणेश जायसवाल व उनकी पत्नी विमला देवी को कांड संख्या 3/17 के अंतर्गत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी बिहारी सेठ लूट कांड और छिनतई के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है जबकि गणेश जयसवाल और उनकी पत्नी विमला देवी भगवानपुर थाना तथा अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के बॉर्डर पर स्थित गांव बिनोवा नगर जंगल क्षेत्र में इन्हीं के परिवार से संबंधित किसी के हत्या आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं, उपरोक्त दोनों ही मामलों में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version