Home जमुई पुलिस ने किया दो लूट कांड का पर्दाफाश आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने किया दो लूट कांड का पर्दाफाश आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

Bihar: जमुई जिले की खैरा थाना पुलिस ने दो लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए करीब आधा दर्जन अपराधियों गिरफ्तार किया है, खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना पुल पर चौकीदार दौलत तांती से दो लाख और गिद्धेश्वर जंगल में सीएसपी संचालक पवन कुमार मोदी से 2.75 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश कर दिया गया है अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का एक लाख 21 हजार दो सौ रूपया, तीन पिस्तौल, 10 गोली, छह मोबाइल और 1 अपाचे बाइक बरामद की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छः गिरफ्तार
छः गिरफ्तार

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि लूट के दोनों मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले में केस दर्ज करने के बाद अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम को सूचना मिली कि दोनों मामले में आरोपित अपराधी बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव स्थित पप्पू सिंह के घर में एकत्रित हुए हैं और पुनः लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शुक्रवार की देर रात डाढ़ा गांव पहुंची और छापेमारी करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अपराधियों में जमुई थाना क्षेत्र के बाबूटोला महिसौड़ी निवासी प्रिंस कुमार, खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर निवासी बबुआन नयन सिंह उर्फ मानव, सगदाहा निवासी रौशन कुमार, राजन कुमार, डूमरकोला निवासी सुमंत कुमार पांडे एवं शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना अंतर्गत रमजानपुर निवासी मंजीत कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है, इनमें गिरफ्तार मानव और राजन कुमार के विरुद्ध पूर्व में ही अपराधिक मामला दर्ज है।

Exit mobile version