Home मुजफ्फरपुर लव जिहाद की जाल में फंसा युवती से कराया जबरन देह व्यापार

लव जिहाद की जाल में फंसा युवती से कराया जबरन देह व्यापार

लव जिहाद

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में गुरुवार के शाम एक महिला चलती बाइक से अचानक कूद पड़ी और सड़क पर खड़ी होकर चिल्लाने लगी, वह लोगों से उसे बचा लेने की गुहार लगा रही थी, जबकि उसे बाइक पर बैठा कर ले जाने वाले युवक नशे में धुत था और वह बीच सड़क पर लोगों के बीच युवती को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश कर रहा था, आसपास का नजारा देख लोग रुक गए और उन्होंने दोनों को रोक लिया, जिसके बाद लोगों ने  पुलिस को खबर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुजफ्फरपुर करजा थाना
मुजफ्फरपुर करजा थाना

युवती की मार्मिक कहानी सुनकर पुलिस वाले भी रह गए दंग

ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने युवती और नशे में धुत युवक को थाने लाई और पूछताछ शुरू की तो युवती ने जो बताया उसके बाद लव जिहाद का बेहद विभत्स रूप सामने आया, जिसे सुनकर थाने में मौजूद थानेदार और पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गए।

युवती के अनाथ होने का युवक ने उठाया लाभ

युवती ने पुलिस को बताया की उसके पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, जिस कारण वह काफी अभाव में जिंदगी जी रही थी, बाद में वह जागरण में प्रोग्राम करने लगी जिससे कुछ पैसे मिल जाते थे, इसी बीच उसे पिछले साल एक युवक मिला जो उससे सहानुभूति जताने लगा युवक ने अपना नाम बबलू राय बताया और खुद को अनाथ और कुंवारा बताया बबलू राय ने युवती की मदद करने के बहाने उससे जान पहचान बढ़ाई और उसे अपने प्रेम के झांसे में फंसा लिया, जिसके बाद बबलू राय ने कहा की वह उससे शादी करना चाहता है जिसमें अनाथ युवती ने हामी भर दी, लेकिन उस  युवक की सच्चाई तब सामने आई जब वह युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचा था।

कोट में उजागर हुई बबलू राय के बदले गुलाम रसूल की पहचान

युवती ने थानेदार को बताया की पिछले साल 17 अगस्त 2020 को बबलू राय उससे शादी करने के लिए कोर्ट ले गया जहां दोनों से आधार कार्ड माँगा गया, तो युवती ने देखा की बबलू राय की जगह आधार कार्ड पर उसका नाम मोहम्मद गुलाम रसूल लिखा है, तब वह उसका नाम देखकर हैरान रह गई और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया लेकिन इसके बाद ही युवक अपनी असलियत पर उतरा और उसने युवती के साथ प्रेम संबंध के दौरान बनाएं शारीरिक संबंध का जो वीडियो बना लिया था, उसे वायरल कर देने की धमकी दी और कहा की देखते हैं इसके बाद कौन उससे शादी करेगा, लाचार युवती के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और उसने कोर्ट शपथपत्र माध्यम से शादी कर ली।

ब्लैक मेलिंग के लिए पहले से बना रखा था युवती का अश्लील वीडियो

पीड़ित युवती ने बताया की शादी के कुछ दिनों बाद ही पता चला की वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं, युवती जब सवाल पूछती तो गुलाम रसूल उसके साथ मारपीट करता था, वही उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा देह व्यापार करने के लिए भी मजबूर किया, गुलाब रसूल अक्सर उसके गले पर चाकू रखकर गला रेत देने की धमकी देता था, मजबूरन युवती उसके कहने पर गलत काम करने को मजबूर हो गई, इस दौरान उसने कई बार भाग कर बचने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

युवती ने हिम्मत जुटाकर चलती बाइक से लगा दी छलांग

पीड़ित युवती ने बताया की गुलाम रसूल जब भी घर से बाहर निकलता था तो मोबाइल अपने साथ लेकर कमरे की गेट में बाहर से ताला मार कर जाता था, गुरुवार को उसने युवती को कहा की आज अच्छा पैसा देने वाला ग्राहक मिला है, इसीलिए उसे वैशाली गढ़ चलना होगा, जिसके बाद रास्ते में अख्तियारपुर के पास युवती ने हिम्मत दिखाई व बाइक से कूद गई और उसने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद यह कहानी सामने आई, वही थानेदार मणिभूषण ने बताया है की युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे करवाई की जा रही है।

Exit mobile version